दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के सचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में साइंस कॉलेज दुर्ग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से दुर्ग के विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा अरुण वोरा, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, सदस्य शिबू मिर्जा, प्राचार्य आरएन सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विधायक वोरा को परिसर की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि छ.ग के सबसे बड़े शासकीय महाविद्यालय में कुछ समस्याएं है जैसे कॉलेज के मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार किया जाना, इंटरवेल के खोदे गड्ढे को घेरा जाना ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो एवं भविष्य में किसी अनहोनी न हो, इस बात को उनके संज्ञान में लाया गया। साथ ही अन्य विषयो पर चर्चा कर विधायक एवम अध्यक्ष जनभागीदारी समिति से निवेदन किया कि प्रदेश के कृतिमान महाविद्यालय परिसर ने जिन चीजों कि आवश्कता हो उसकी पूर्ति हेतु ध्यान केंद्रित किया एवं कॉलेज को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में साहिल विश्वकर्मा, रिकेश गायकवाड, मुरली डड़सेना, भरत देवांगन, टोकेश यादव, निकिता सिंह, राहुल सिंह राजपूत, मुकुल साहू, निखिल निर्मलकर, रश्मि रंजन, आदर्श पांडे, लक्की गरहीया, नेहा लडवाल, वर्षा गोस्वामी, पूर्णिमा निर्मलकर, कविता यादव, कविता चंद्राकर, नाज खातून, शबाना, मनप्रीत कौर, एल ज्योत्सना, विनश, ललिता देवांगन, आदर्श मेश्राम, कृष्ण कुमार सेन, नेहा, रोशनी धीरेंद्र सोनी, अर्पणा राजपूत एवं अनेक एनएसयूआई के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।