दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सीमा में बढ़ रहा कोरोना का मामला कहीं तीसरी लहर का आहट तो नहीं!? हैदराबाद के एक वैज्ञानिक की माने तो देश मे 4 जुलाई से ही कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। यदि यह आशंका सच है तो निश्चित ही डराने वाला है। इस बार बस्तर की ओर से आ रहे कोरोना को डेल्टा प्लस वैरिएंट बताया जा रहा है। अब चूंकि आवागमन खुल चुका है, लोग बेफिक्र हो गए है, कोरोना से बचने के उपाय भी शिथिल पड़ गए है, ऐसे कोरोना की तीसरी लहर दुर्ग, रायपुर व छत्तीसगढ़ में कब सक्रिय हो जाये कहा नही जा सकता।
हेदराबाद के वैज्ञानिक की रिपोर्ट ने जानकारों को डरा दिया है। तीसरा लहर आना तय है, कब से आएगा या इसकी शुरुआत हो चुकी है अध्ययन किया जा रहा है। पर लोगो को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि दूसरी लहर भी धीरे से आई और फिर संभाले न सम्भली। सैकड़ो-हजारों मौत, बेबसी, पीड़ा और अपनों का खोना इसकी त्रासदी रही है।
52