दक्षिणापथ, अंडा (गुलाब देशमुख)। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही इसी कड़ी में अंडा थाना से कुछ कदम पर महज 100 मीटर दूर मधुबन चौक जिला सहकारी बैंक के पास स्थित जय इंटरप्राईजेस में गुरुवार की दरम्यानी रात में दुकान का शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।दुकान संचालक ओमप्रकाश साहू पिता माखन साहू जंजगिरी निवासी ने शुक्रवार सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला है,देखकर सन्न रह गया। दुकान में देखने पर दुकान में रखे करीब 85 हजार रुपये अज्ञात चोर ने पार कर दिया है.अन्य कीमती व दुकान के सामानों को छुआ तक नहीं है जो संदेह को भी जन्म दे रहा है। सिर्फ नगद राशि ही चोरी हुआ हैं।दुकान संचालक ने चोरी की रिपोर्ट अंडा थाना में लिखाई है,इस बारे में थाना प्रभारी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दूकान मालिक द्वारा लिखाई गई है।हम अज्ञात चोर की पतासाजी कर रहे हैं और आगे हमारी जांच चल रही है.जल्द ही आरोपी पुलिस शिकंजे में होगा.
विदित हो कि ठीक इसी तरह ग्राम अंडा के व्यवसायी राकेश चंद्राकर के घर चोरी में अंडा पुलिस को आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आए दिन ठेलों का ताला टूट रहा है पुलिस को चकमा देकर चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
70