दक्षिणापथ,दुर्ग । नवगठित ज़िला भाजपा कार्य समिति की प्रथम बैठक आज कोविड 19 को ध्यान में रख़ते हुए ज़िला भाजपा कार्यालय से वर्चूअल आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय व भाजपा के प्रदेश महामंत्री व संभागीय संगठन प्रभारी किरण देव ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर संगठन कि मजबुती के लिए कार्य करने व जनता तक जाकर क़ेंद्र कि मोदी सरकार कि उपलब्धियों व राज्य कि भूपेश सरकार कि नाकामी को बताने बुथो तक जाने के निर्देश दिए। बैठक में,ज़िला प्रभारी पुरंदर मिश्रा , प्रदेश मंत्री श्रीमती ऊषा टावरी , पूर्व संसदीय सचिव लाभ चंद बाफ़ना , पूर्व विधायक सांवला राम डहरे ,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, ज़िला पंचायत पुर्व अध्यक्ष माया बेलचंदन , पूर्व ज़िलाध्यक्ष थानूराम साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारिगण व कार्यकर्तागण शामिल हुए।
जिला भाजपा अध्यक्ष डाक्टर शिव कुमार तमेर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नेताओं ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक राजनीतिक गतिविधियां व कार्यों का फ़ीडबैक लेते हुएआगे आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा कार्यकर्ताओं को बूथ लेबल में जाकर जनता को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कोरोंना की पहली व दुसरी लहर से तक रोकथाम के लिए किए गये उपायो को बताने व राज्य की भूपेश सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराने के निर्देश दिएl
लगभग तीन घंटे तक चली जिला भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव सहित कोरोना से मृत हुए कार्यकर्ताओ व दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा जिला भाजपा की गठितटीम से लेकर कोरोना काल में किए गये कार्यों की चर्चा की गयी ।इसमें संगठनात्मक कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई , इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सोनी ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसे कार्यकर्ताओं की सहमति से स्वीकार किया गया । राजनीतिक प्रस्ताव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्य व करोना काल में जनता के प्रति किए गए कार्यों व उसकी रोकथाम के लिए सहायता के लिए धन्यवाद देते हुए देते हुए राज्य सरकार की दोषपूर्ण नीतियों की आलोचना की गईं व राज्य के उच्च न्यायालय द्वारा विकास कार्य शून्य होने व पुरे राज्य क़ो गोबर राज्य होने कि गईं टिप्पणी का भी उल्लेख किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए कोविड की चुनौतियों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की वादाखिलाफी को जन जन तक पहुँचाने लगन व निष्ठा से कार्य करें में ताकि ढाई साल बाद जनता को इस सरकार से छुटकारा दिला सके। प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि इन चुनौतीपूर्ण के दौर में कार्यकर्ताओं की और भी ज़िम्मेदारी महत्वपूर्ण है अपनी व परिवार के जीवन सुरक्षित रखने के साथ साथ जनता के हितों कि भी चिंता करना हमारा राजनैतिक दायित्व है इसलिए संगठन को सर्वोपरि मानते हुए प्रत्येक कार्यक्रम को प्राथमिकता से करते हुए पार्टी कि मजबुती के लिए कार्य करने से भविष्य में लाभ होग़ा। बैठक को जिला संगठन प्रभारी पुरंदर मिश्रा प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने भी संबोधित क़िया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ सह संयोजक शिव चंद्राकर ,कांतिलाल बोथरा जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर,नटवर ताम्रकार उपाध्यक्ष जय सिंह राजपूत संतोष सोनी,कांतिलाल जैन, बसंत चंद्राकर ,कल्पना जोशी, मंत्री दिनेश देवांगन,मनोज मिश्रा जितेंद्र साहू,मनीषा डाहरे,प्रचार मंत्री के. एस चौहान,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,कार्यलय मंत्री नीरज पांडेय, नितेश साहू, उपासना चंद्राकर, आइटी सेल राजा महोबिया, मंडल अध्यक्ष गण लुकेश बघेल,शेखर चंद्राकर,दीपक चोपड़ा,सतीश समर्थ,जितेंद्र यादव, गिरेश साहू, लोक मणी चंद्राकर,लालेश्वर साहू,लीमन साहू,फत्ते लाल वर्मा,खेमलाल साहू,महामंत्री संदीप जैन,राहुल पंडित विजय ताम्रकार,बंटी चौहान,पोषण साहू,राकेश यादव तेखन सिन्हा सोनू राजपूत अल्का बाघमार हर्षा चंद्राकर,संजय बोहरा, अनूप गटागट, आशा सुब्बा, शशी दुबे, विनायक ताम्रकार नरेंद्र बंजारे, संतोष कोसते,अभिषेक टंडन गायत्री साहू,देवनारायण चंद्राकर,नरेश तेजवानी मनीष साहू,लीना देवांगन,हेमा शर्मा, ओम प्रकाश सेन स्वरूप लता पांडेय मीनू निषाद डॉ हर्ष शशी द्वारिका साहू सतीश साहू प्रभा पंडित हरी वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी के एस चौहान ने दी।

Related Articles