दक्षिणापथ, भानुप्रतापपुर ( दीपक शर्मा ) । दुर्गुक़ोंदल ब्लाक अंतर्गत कोटरी नदी में स्थित बहुप्रतीक्षित कोड़ेकुर्से पुल जो कुछ ही दिनों में जनता के लिए समर्पित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आवाजाही की समस्या का निराकरण होगा, क्षेत्र के लोगों की यह बहुत बड़ी समस्या थी, बरसात में यह क्षेत्र बाकी दुनिया से कट कर रह जाती थी। जिसके विषय में पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संज्ञान लेते हुए इस पुल के निर्माण के लिए राशि मुहैया कराया। इस पुल का भूमिपूजन पूर्व सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने 11/07/2018 को किया था।
उनके अथक प्रयास और जनता के प्रति जवाबदेही का परिणाम ही है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सुदूर पिछड़े अंचल मे स्थित इस पुल के लिए 6.92 करोड़ स्वीकृत किए। जैसा कि सब जानते हैं कांग्रेस पिछले ढाई साल से राज्य की जनता को ठगते आ रही है, वैसे ही इस पुल के लिए भी भ्रामक प्रचार कर इस पुल का उद्घाटन कर जनता के बीच वाहवाही लूटना चाहती है। राजा पांडे ने कहा कि सरकार के पास लीपापोती करने के अलावा कुछ काम नहीं है, यह जनता के लिए नही अपना जेब भरने के लिए शासन कर रही है क्योंकि इन्हें भी पता है कि यह कांग्रेस की सरकार दुबारा नहीं आने वाली हैं। जनता जागरूक हो चुकी है और विकास कार्यों के लिए समर्पित भाजपा को पुनः राज्य की कमान सौंपेगी।