40
ताश के 52 पत्ती व 23 हजार नगद जप्त
दक्षिणापथ, कुम्हारी। पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्ग दर्शन में थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा अभियान चलाया कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक खुले स्थान पर ग्राम खपरी जैतखाम मंच के पास से जुआडिय़ों को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया। उनके पास से 52 पती ताश व नगदी रकम 23 हजार 260 रूपये जप्त किया गया। उनकेविरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपियों में सी.राम पिता एसके चिन्नान 27 साल जय स्तभं चौक राजनांदगांव, राजेश कुमार पिता जानूराम 47 साल ग्राम खपरी, एवनदास पिता चन्द्रकुमार 20 साल ग्राम खपरी, महेन्द्र कुमार जांगडे पिता भकलू राम जांडगे 38 साल ग्राम खपरी शामिल हैं।