दक्षिणापथ, बीजापुर। नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले जनपद स्कूल परिसर के अंदर अनमोल सागौन वृक्षों की कटाई करने का मामला अब गर्माने लगा है, सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने सागौन पेड़ कटवा कर बेचने वाले नगर के रसूखदारों पर कार्यवाही की मांग सम्बन्धी प्रेस नोट जारी किया है ।
कमलेश झाड़ी ने प्रेसनोट के माध्यम से कहा कि नगर कि बीचों बीच होने के बावजूद प्रशासन को भनक तक नही लगी ये कैसे हो सकता है, कहीं ना कहीं बड़े स्तर पर मिली भगत का इशारा कर रही है। जिसमे कुछ सत्तासीन नेता और विभागीय कर्मचारी सम्मिलित होने की सुगबुगाहट लग रही है।
इस तरह का मामला नगरीय इलाके में पहली बार हुआ है।जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है प्रशासन के लिए बड़ा तमाचा है इसपर जाँच होनी चाहिए और दोषी रसूकदारों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।इस मामले को लेकर सीपीआई जिला परिषद बीजापुर बहुत जल्द आंदोलन कर कार्यवाही की माँग करेगी।
सीपीआई का एक प्रतिनिधि मंडल सीघ्र ही जिला प्रशासन से भी मुलाकात कर कार्यवाही की माँग करेगी।
39