-राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला समाजवादी पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की लगातार मूल्यवृद्धि पर विरोध जताया है। इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी के लिए आवश्यक कदम उठाने निर्देश देने की मांग की गई हैं। यह ज्ञापन सपा नेता गयूर आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से सपा नेता श्री सिद्दीकी ने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है, तब से देश की आम जनता का जीना हराम हो गया है। आम जनता भूखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है। मोदी सरकार ने एकतरफा निर्णय लेकर जनता के बीच त्राहि- त्राहि मचा रखी है। सत्र 2014 से लेकर वर्तमान समय तक हर दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढऩे से देश की जनता में भारी आक्रोश है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा कार्यकर्ता सन्नी फर्नांडीस, राजकुमार यादव, जसमीत सिंह कालड़ा, ओमकार देवांगन, प्रदेश समाजवादी पार्टी के नेता राम अवतार यादव, नियाज खान, सूबेदार सिंह यादव, गोविंद प्रसाद शुक्ला, सगीर खान, बृजेश चौरसिया, मंतोष यादव, बाकर अली भी मौजूद थे।
39