लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जी की 73 वी दीक्षा जयंती चरोदा में, तैयारी में जूटे श्रमण संघ परिवार

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। 4 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत रतन मुनि महाराज का 73 वा दीक्षा संयम दिवस मंगल साधना केंद्र मंगलम चरोदा में मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ श्रमण संघ के प्रचार-प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने जानकारी देते हुए बताया 4 जुलाई को आयोजित दीक्षा संयम दिवस की तैयारियों में छत्तीसगढ़ के श्रमण संघ परिवार के सदस्य तैयारी में जूटे हैं। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से गुरु भक्त परिवार आयोजन में हिस्सा लेंगे। दुर्ग के आनंद मधुकर रतन भवन में संत विवेक मुनि सौरभ मुनि एवं गौरव मुनि आज चंद्रपुर से पद विहार कर आज दुर्ग में उनका मंगलमय प्रवेश हुआ और आगे वह चरोदा के लिए विहार कर मंगल साधना केंद्र मंगलम पहुंच रहे हैं। श्रमण संघ की उप प्रवर्तनी ओजस्वी वक्ता श्री मंगल प्रभा जी नगपुरा जैन मंदिर से विहार कर मंगल साधना केंद्र मंगलम पहुंच रही है। 2 जुलाई को साधु साध्वीयो का मंगल साधना केंद्र में प्रवेश होगा।

विदित है कि संत श्री गौरव मुनि चंद्रपुर से विहार का दुर्ग पहुंचे हैं उनका आगामी चातुर्मास श्री जैन श्रमण संघ दुर्ग के बैनर तले जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में होने जा रहा है, इसी तरह साध्वी श्री मंगल प्रभा का श्रमण संघ रायपुर द्वारा शैलेंद्र नगर स्थित पटवा भवन रायपुर में चातुर्मास होगा। वयोवृद्ध संत विवेक मुनि उप प्रवर्तक डॉ सतीश मुनि साध्वी श्री मंगल प्रभा एवं केवल धाम तीर्थ में विराजमान संत ऋषभ सागर जी महाराज सहित अन्य साधु साध्वीयो के मंगलमय सानिध्य में लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जी की 73 वी दीक्षा जयंती मनाई जा रही है। दीक्षा जयंती के पावन प्रसंग पर सामूहिक लोगस सूत्र का जाप अनुष्ठान सामूहिक ईकासना ,स्वाध्याय एवं सामायिक के रूप में प्रवर्तक श्री का दीक्षा दिवस जप तप एवं सामायिक की साधना के साथ मनाया जा रहा है। मंगल साधना केंद्र के प्रमुख प्रवीण श्रीश्रीमाल, पारसमल संचेती, जसराज पारख, श्रमण संघ परिवार के निर्मल बाफना, टीकम छाजेड़, कमल पटवा, संदीप बैद, ललित पटवा, अशोक झामड़, अनिल कुचेरिया ने गुरुदेव श्री के दीक्षा संयम दिवस पर मंगल साधना केंद्र में सभी धर्म निष्ठ श्रावक श्राविकाओ से उपस्थिति का निवेदन किया हैं।

Related Articles