दक्षिणापथ, दुर्ग। ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) के बाजार हाट लगने वाले जगह में पसरी गंदगी व्यापारियों के लिए एवं हाट बाजार में पसरा लगाने वाले के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। विदित हो कि सड़क चौड़ीकरण का काम अंजोरा -दुर्ग मार्ग पर चल रहा है इससे पहले ही व्यापारी प्रभावित है वही बरसात के मौसम में मुख्य चौक के पास बाजार स्थल में कीचड़ दलदल का रूप ले लिया है जिसकी वजह से स्थानीय ग्राहक सामान लेने भी पहुंच नहीं रहे हैं जिससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कीचड़ के फैलने से और पानी के जमा होने से बीमारी फैलने का भी खतरा लगातार बना हुआ है,इस पर पंचायत प्रशासन ढुलमुल रवैया अपना रहा है। जबकि इसी क्षेत्र में ग्रामीण बैंक सहित पटवारी कार्यालय भी है जिसमें रोज लोगों का आना जाना लगा रहता है। कीचड़ के चलते लोगों का काम भी प्रभावित हो रहा है। जिसके प्रति व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है तत्काल जगह को साफ करने की मांग की है, एवं स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।
27