दक्षिणापथ.नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के मसले पर दिल्ली में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के 14 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वह ‘दिल्ली की दूरी’ और ‘दिल की दूरी’ को मिटाना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया के बाद सूबे में विधानसभा चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता में है। बैठक में बड़ी बात ये रही कि जिन महबूबा मुफ्ती ने एक बार कहा था कि 370 के अंत के बाद कोई तिरंगा उठाने वाला ना होगा, वो आज इसी तिरंगे के सामने बैठकर अपनी बात रखती दिखाई दीं। जानते हैं साढ़े तीन घंटे की इस बैठक में अंदर क्या-क्या हुआ
पाकिस्तान, अलगाववादियों पर साध ली चुप्पी
टाइम्स ऑफ इंडिया में सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट के अनुसार बैठक में महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ बातचीत और अलगाववादियों के मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली। इससे पहले महबूबा अलग-अलग फोरम पर पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करती रही हैं। उनकी पार्टी अलगाववादियों के प्रति भी नरम रुख अपनाती रही है।
370 पर बोला तो मुफ्ती की करा दी बोलती बंद
बैठक में जब महबूबा ने आर्टिकल 370 का मामला उठाया तो पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के मुजफ्फर बेग ने उन्हें टोक दिया। बेग ने कहा कि अनुच्छेत 370 और 35ए का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। बेग ने कहा कि अधिकतर नेता चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। इसके अलावा यहां की जमीन और नौकरियां सुरक्षित की जाएं।
कानून अपने हाथ में नहीं लेंगे
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने पीएम से बताया कि हम 5 अगस्त, 2019 को जो किया गया उसका समर्थन नहीं करते हैं। हम इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन हम कानून हाथ में नहीं लेंगे। हम इसकी लड़ाई कोर्ट में लड़ेंगे।
’कश्मीर मुद्दे में पाकिस्तान भी पक्षकार’
सर्वदलीय बैठक को लेकर मुफ्ती ने गुपकार गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक के बाद कश्मीर मामले में पाकिस्तान से बात करने की वकालत की थी। महबूबा ने कहा था कि कश्मीर के मुद्दे में पाकिस्तान भी पक्षकार है। हालांकि महबूबा का इस बयान का जम्मू-कश्मीर में काफी विरोध हुआ था। पीडीपी चीफ के खिलाफ जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता ने प्रदर्शन भी किया था। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) की तेलंगाना इकाई ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के इस बयान की आलोचना की थी।