45
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन के नेतृत्व में चेंबर एवं कैट के प्रतिनिधि मंडल जिसमें कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या, प्रदेश एमएस एमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, दुर्ग कैट के अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, अमर कोटवानी, आशीष निमजे, दर्शन लाल ठाकवानी, प्रहलाद काश्यप, रवि केवलतानी सहित अन्य व्यापारियों ने दुर्ग जिलाधीश से मिलकर चेंबर एवम कैट के माध्यम से दुर्ग के व्यापारियों एवम कर्मचारियों के हितार्थ कोविड टीकाकरण का कैंप सभी व्यवसायिक स्थल के पास जगह जगह शासन के माध्यम से लगाने का आग्रह किया गया !