31
दक्षिणापथ, दुर्ग। नगपुरा । इस वर्ष श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में प्रकाण्ड विद्वान, तेजस्वी ,साहित्यमनीषी, परम पूज्य गुरूदेव मुनिराज श्री प्रशमरति विजय जी महाराज साहब का चातुर्मास होगा। मुनि भगवंत 18 जुलाई रविवार को प्रातः नगपुरा पधार रहे हैं। तीर्थ के अध्यक्ष गजराज पगारिया ने बताया कि 18 जुलाई को म सा का उत्सवपूर्वक अगवानी किया जायेगा। छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ के गुरूभक्तो की उपस्थिति रहेगी। 23 जुलाई से 51 दिवसीय चातुर्मास आराधना प्रारम्भ होगा। पूज्य गुरू भगवंत की निश्रा मे सैकड़ों आराधक जप तप धर्म आराधना से जुडे़गें। उल्लेखनीय हैं कि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ देशभर मे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल है जहाँ विदेशों से भी श्रध्दालुओ का आगमन होता है।