दक्षिणापथ,उतई (अशोक अग्रवाल)। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत उतई क्षेत्र के लिए सुगम सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न वार्डो के 24 स्थलों पर सीसी सड़क की स्वीकृति मिली है, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर दो करोड़ 28 लाख 93 हजार रु की राशि की स्वीकृति विभिन्न सीसी सड़क निर्माण के लिए प्रदान की गई है नवीन धीर घर से शासकीय महाविद्यालय तक सीसी सड़क निर्माण लागत 13लाख 3 हजार रु, वार्ड क्रमांक 3 में लोक नाथ वर्मा के घर से बस स्टैंड मुख्य मार्ग तक सीसी सड़क लागत ₹17 लाख71 हजार, वार्ड क्रमांक 4 में उत्तम ट्रेडर्स निवास से सोलंकी पेट्रोल पंप तक सीसी सड़क लागत 5 लाख 71 हजार रु एवं बंछोर घर से मुक्ति धाम तक सीसी सड़क लागत 4 लाख 65 हजार रु एव राम बगस नेताम घर से मुक्ति धाम तक सीसी सड़क लागत 5 लाख 17 हजार रु, अमृत ट्रेडर्स से विजय शंकर डाहरिया के घर तक सीसी सड़क लागत 5 लाख 69 हजार रु राजेंद्र देवांगन के घर से राजेंद्र प्रसाद के घर तक लागत 5 लाख 17 हजार रु, वार्ड क्रमांक 5 में शनि देव मंदिर से पहुंच मार्ग तक सीसी सड़क लागत 3 लाख 62 हजार रु, भाटापारा खदान के पास से गार्डन तक पहुंच मार्ग सीसी सड़क लागत 7 लाख 76 हजार रु, वार्ड क्रमांक छह में पुष्पा गायकवाड के घर से मुन्नी बाई के घर तक एवं शांति बाई के घर तक बजरंगबली मंदिर के पीछे से रोड तक उषा भारती के घर से खोरबाहरा कुर्रे के घर तक एवं गार्डन के सामने से पुष्पा यादव के घर तक सीसी सड़क लागत 9 लाख 25 हजार रु, वार्ड क्रमांक 7 में भुनेश गोस्वामी के घर से राजेंद्र साहू के घर तक त्रिलोचन ठाकुर गली एवं देवांगन गली सी सी सड़क लागत 9 लाख 57 हजार रु, वार्ड क्रमांक 8 में बाजार चौक पुल से बंजारी पारा पुल तक सी सी सड़क लागत 18 लाख 50 हजार रु, वार्ड क्रमांक 9 में नेवई पारा पुल से बंजारी पारा पुल तक सीसी सड़क लागत 18 लाख 50 हजार रु, एवं मुख्य सड़क से टाइल्स गोदाम तक लागत 7 लाख 76 हजार रु, वार्ड क्रमांक 10 में सुमरन साहू के घर से स्वर्गीय मुरली साहू के घर तक सीसी सड़क लागत 12 लाख 93 हजार रुपए,वार्ड क्रमांक 11 में मुख्य मार्ग से हीरालाल क्षत्री के घर की ओर सीसी सड़क लागत 7 लाख 76 हजार रु, वार्ड क्रमांक 12 में गांधी चौक से सुशील भारती के घर तक लागत 5 लाख 34 हजार रु, वार्ड क्रमांक 13 में खोपली रोड मुख्य सड़क से बोरझारिया चेतन वर्मा के घर तक सीसी सड़क लागत 12 लाख 49 हजार रुपए एवं बंशी साहू के घर से चंदू देवांगन घर तक सीसी सड़क लागत 6 लाख 46 हजार रु, वार्ड क्रमांक 14 में भरत पटेल के घर से लता सोनवानी के घर की ओर सीसी सड़क लागत 14 लाख 22 हजार रु, वार्ड क्रमांक 15 में ड़ोंमन चंद्राकर के घर से सोहन साहू के घर तक मुख्य सड़क से महेंद्र भारती के घर तक सीसी सड़क लागत 7 लाख 24 हजार रु एवं बजरंग नगर मंच से विमल बंजारे के घर की ओर तथा विनोद निर्मलकर की दुकान से महेंद्र साहू सचिव के घर तक सीसी सड़क लागत 5 लाख 69 हजार रु, वार्ड क्रमांक 2 में मुख्य मार्ग इंदिरा नगर चौक से हरि यादव के घर तक सीसी सड़क लागत 17 लाख 71 हजार रुपए का निर्माण स्वीकृत किया गया है उतई के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक सीसी सड़क का जाल बिछाया जाएगा जिसकी कुल लागत दो करोड़ 28 लाख 93 हजार रु होगी ।इन सीसी सड़क के निर्माण से उतई के सड़कों की दिशा में काफी सुधार होगा नगर पंचायत उतई सड़क के मामले में जितनी बदनाम है उससे निजात मिलेगी एवं नगर की सड़कें चकाचक हो जाएगी नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेद्र हिरवानी नगर पंचायत उतई के उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा सहित सभी पार्षदों एव ग्रामीणों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है इन सभी कार्यों की स्वीकृति 18 जून 2021 को की गई है।

Related Articles