-अधिकारियों को बेहतर सफाई के निर्देशए लोगों को किया जागरूक
दक्षिणापथ, दुर्ग। निगम क्षेत्र के वार्ड 14, 15 एवं 16 के स्लम क्षेत्रों में साफ -सफाई की कमी की शिकायत मिलने पर महापौर धीरज बाकलीवाल, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, शिक्षा विभाग एवं खेल कूद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, शंकर सिंह ठाकुु र, पार्षद श्रीमती उषा ठाकुर के साथ सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था देखने साइकल में शहर के सिकोला बस्ती क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण में निकल पड़े। साइकिल से शहर के निरीक्षण पर निकले महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर के चौक-चैराहों की सुंदरता से शहर की बेहतर छवि बनती है। उन्होंने कहा कि शहर के जिन इलाकों में इस तरह की शिकायतें अधिक आती हैं वहां नियमित रूप से निरीक्षण करें। हेल्पलाइन नम्बर पर फोन आने पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने भ्रमण के दौरान सिकोला भाठा क्षेत्र में सड़क के किनारे कचरे का ढेर नजर आया उन्होंने कहा अच्छी तरीके से सफाई करवाकर वहां वृक्षा रोपण करने के निर्देश दिए। लोगो को भी उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि सड़क किनारे कचरा न डालें, कोरोना महामारी के संकट के साथ ही बरसात आने पर डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जनजागरण जरूरी है। बीमारियों को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका बेहतर साफ -सफाई है। साइकिल से महापौर धीरज बाकलीवाल ने राजेंद्र पार्क चौक, ओवर ब्रिज, ग्रीन चौक, होते हुए सिकोला भाठा के पूरे बस्ती क्षेत्र में सफाई, नाली, सड़क एवं बिजली की व्यवस्था का अवलोकन कर समस्यों को जल्द निराकरण करने के लिए निर्देश दिए, भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता आरके पाण्डेय, सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी, स्वास्थ्य अभिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता स्वेता महलवार, मोहित गुप्ता, विकास दमाहे, राजेन्द्र सराटे मेनसिंग मंडावी एवं अन्य मौजूद थे।
40