दक्षिणापथ, पत्थलगांव। भाजयुमो के तय कार्यक्रम के तहत आज 17 जून को भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीयों और विधायकों के बंगले पहुंचकर क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा के स्लोगन के साथ शराबबंदी सहित वादाख़िलाफियों का हिसाब मांग रहे है.. इसी तारतम्य में भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के निर्देश पर आज पत्थलगांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह के घर पहुँच जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता शराब की बोटल लेकर स्थानीय विधायक के घर के सामने पहुंचे और “कब बन्द करोगे शराब को – विधायक जी जवाब दो” के नारों के साथ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे..लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा भाजयुमो कार्यकर्ताओ को विधायक के घर से 10 कदम पहले ही रोक लिया गया जिस पर भाजयुमो कार्यकर्ता भड़के और फिर से नारेबाजी करने लगे “भुपेश बघेल डरता है
पुलिस को आगे करता है” लगभग आधे घण्टे तक नारेबाजी करने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा शराब बंदी के पोस्टर को विधायक पत्थलगांव के घर पहुंच मार्ग के चौक पर लगा दिया व शराब की बोटल प्रशासन को भेंट कर शराब बंदी न होने पर अपना विरोध दर्ज किया.. भाजपा युवा नेता व सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने बताया कि आज प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे हो गए लेकिन अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादों पर सरकार पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है..शराब बंदी का वादा कर लॉकडाउन अवधि में घर घर शराब पहुंचा कर इन्होंने अपनी नियत साफ कर दी है..प्रदेश में वादाखिलाफी व अराजकता के कारनामो को लेकर प्रदेश की जनता के साथ विश्वातघात व वादाखिलाफी के विरोध में आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है यदि सरकार अपने वादे पूरे नही करती है तो भाजयुमो का यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.. भाजपा युवा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि आज का ये हमारा प्रदर्शन शराब बंदी को लेकर है भुपेश बघेल जब सत्ता में आये तो उन्होंने पवित्र गंगाजल की कसम खाकर वादा किया था कि हम पूर्ण शराबबंदी करेंगे लेकिन ढाई साल पूरे होने के बावजूद प्रदेश में शराबबंदी नहीं हुई जिसका परिणाम प्रदेश में कुछ दिनों पूर्व महासमुंद जिले में हुई 4बच्चों समेत माँ की ट्रेन से कटकर मौत की घटना के बाद भी शराबबंदी के लिए सरकार अपने वादों को निभाने में असफल दिख रही है… आज के प्रदर्शन में भाजपा जिला मंत्री रेणु विश्वास,महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भुनेश्वरी बेहरा,युवा मोर्चा के जयपाल सिंह राजपुत,जय प्रताप सिंह,सौरभ शर्मा,शुभम बंसल,मनोज नारंगे,बालकुमार नारंगे,सम्पत भारद्वाज,मुकेश सिंह,नरेश यादव,दिपेश रोहिला,विजय विश्वास,सोनू ठाकुर समेत भाजपा के समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे…