दक्षिणापथ,बीजापुर। जिले में दिनाँक 15 जून से 31 जुलाई 2021 तक मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का द्वितीय चरण (चतुर्थ फेज)चलाया जाना है जिसमे जिले के कुल 516 ग्रामो जिनकी सकारात्मक दर या पाजिटिविटी रेट 0.2है उन्हें सामिल किया गया है।जिसके तहत कुल 230648 व्यक्तियो का घर घर जाकर मलेरिया स्क्रीनिंग किया जावेगा मलेरिया जांच उपरांत धनात्मक पाए गए रोगियो को त्वरित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा उपचार मुहैया कराया जावेगा यह कार्यक्रम कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं सी एम एच ओ आर के सिंह के दिशानिर्देशन में चलाया जावेगा ।जिला कार्यक्रम प्रबंधक (NHM) राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 45600 परिवारों को मलेरिया मुख्य छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत शामिल किया गया है ,जिनका घर घर जाकर मास स्क्रीनिंग किया जाकर मलेरिया से बचाव हेतु स्रोत नियंत्रण गतिविधि भी की जावेगी जिसमे घर के आस पास अनावश्यक रूप से पानी भरे गड्ढो में मिट्टी डालना ,नल टंकी के आस पास साफ सफाई एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रदाय किया हु मच्छरदानी लगाने प्रेरित करना शामिल है।
29
previous post