दक्षिणापथ.नईदिल्ली। हमने अक्सर फिल्मों में देखा है कि राजाओं की कई रानियां होती थी लेकिन उसके बाद भी वे अपनी रानियों को बच्चों के सामने शादियां करते थे। लेकिन क्या हो जब आज के जमाने में कोई व्यक्ति अपनी पत्नियों और बच्चों के सामने शादी करे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति 10वीं नहीं, 20वीं नहीं बल्कि 37वीं शादी करते हुए नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया गया है कि इस आदमी ने पहले 36 बार शादी की थी और उसका एक बड़ा परिवार है। नई दुल्हन समेत अब उसकी 29 पत्नियां, 35 बच्चे और 128 पोते-पोतियां हैं।
IPS रूपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रेवस्ट मैन जो 37वीं शादी करने के बाद अपनी 28 पत्नियों,35 बच्चों और 128 पोते-पोतियों के सामने जी रहा हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अचंभे में है. कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इस बात से हैरान हैं कि 21वीं सदी में भी ऐसा होता है।