कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 12 वीं की परीक्षा हेतु जारी प्रक्रिया से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर भायजुमो ने कलेक्टर जशपुर को राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन देकर उक्त प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की..

by sadmin

दक्षिणापथ,पत्थलगांव। आज जशपुर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में भाजयुमो नेताओ ने कलेक्टोरेट कार्यालय जशपुर पहुंचकर कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना के दूसरी लहर से पूरी तरह उबरा नही है और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं । जिसमें बच्चों का सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है । ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना बिल्कुल सुरक्षित नही है। भाजयुमो ने कलेक्टर को दिए गए आवेदन में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में 12 वीं के लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे फिर वापस लाकर जमा करेंगे । उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने की प्रक्रिया में भीड़ एकत्रित हो रही है यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ – साथ स्कूल के शिक्षकों व कार्यालयीन स्टाफ के संक्रमित का बड़ा कारण न बन जाए।संक्रमण में खतरे को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षा निरस्त कर दी गई है । संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश के अनेक राज्यों ने 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं ।
अंत मे उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि विद्यार्थियों के हित में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में भी 12 वीं की परीक्षा के विषय में पुनर्विचार करने एवं उत्तर पुस्तिका जमा करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग हम आपसे करते हैं। ज्ञापन देने में जशपुर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला प्रभारी जशपुर नितिन राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि जशपुर मानू सोनी, सांसद प्रतिनिधि पत्थलगांव अंकित बंसल, भाजपा युवा नेता विकास नाग,राहुल गुप्ता, सर्वेश सिंह मोजूद रहें।

Related Articles