कुम्हारी संकुल के 2812 स्कूली बच्चों को सोयाचिक्की और सूखा राशन का किया गया वितरण

by sadmin

दक्षिणापथ, धमधा।दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के कुम्हारी संकुल अंतर्गत आने वाले 19 शासकीय विद्यालयों (11 प्राथमिक एवं 8 माध्यमिक शाला) के 2812 स्कूली बच्चों को कोरोना (कोविड 19) संक्रमण के कारण शालाओं के बंद रहने की अवधि (01 मार्च 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक) मे बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रुप मे 40 दिवस का सूखा राशन एवं 9 माह 18 दिन का सोया चिक्की वितरण किया गया । शासन के निर्देशानुसार सूखा राशन का वितरण कोरोना (कोविड 19) संक्रमण गाइडलाइन व नियमों के अनुरूप किया गया । सोया चिक्की के साथ सूखा राशन मे चांवल, दाल, नमक , तेल आचार, सोयाबडी शासन द्वारा निर्धारित मात्रानुसार गुणवत्तायुक्त सामाग्री प्रदाय किया गया । सूखा राशन सामाग्री का वितरण सभी शालाओं मे कुम्हारी संकुल के संकुल प्रभारी , संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक , शिक्षक एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के निगरानी मे ग्रामीण क्षेत्र मे मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह एवं शहरी क्षेत्र मे अक्षय पात्र संस्था सेक्टर -6 द्वारा वितरण किया गया ।

Related Articles