दक्षिणापथ, दुर्ग । विगत दिवस दुर्ग स्वास्थ्य विभाग में ए एन एम् के पद पर कार्यरत नर्सों ने राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय से मुलाक़ात की तथा उनसे अपनी परेशानी बताकर उसके समाधान की मांग की। विगत लगभग डेढ़ वर्षों से पुरे देश में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। इसकी दूसरी लहर ने तो पूरे छत्तीसगढ़ को अपने चपेट में ले रखा था और उसमे दुर्ग जिला सबसे ज्यादा प्रभावित था। इसी महामारी से निपटने के लिए और स्वास्थय सेवाओं के विस्तार के लिए दुर्ग जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सों की संविदा नियुक्ति विगत सितम्बर 2020 में किए थी। इन नर्सों ने अपने पद की जिम्मेदारियों का पूरी क्षमता और प्रतिबद्धता से निर्वहन किया तथा कोरोना के पहली और दूसरी लहर में नारी सशक्तिकरण का परिचय देते हुए अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी कोरोना योद्धा का कार्य किया। परन्तु विगत 28 मई 2021 को स्वस्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग द्वारा आदेशित कर इन्हें 7 दिनों के पश्चात सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। इसी विषय पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को पत्र लिख कर मांग की है कि इन नर्सों की संविदा नियुक्ति को जारी रखा जाए। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इन नारी शक्ति ने अपने घर परिवार तथा स्वयं खुद को खतरे में डाल कर आम जनता को कोरोना से मुक्ति दिलाने तथा राहत दिलाने का कार्य किया है। इस पद पर नियुक्ति के लिए इन्होने अपने पूर्व के निजी कार्यों को भी छोड़ दिया था। ऐसे में इनके परिवार के समक्ष रोज़गार का संकट खड़ा हो जाएगा। यह भी विचारणीय है कि वर्तमान में कोरोना के तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है जिसमे हमें अभी से स्वास्थय सेवाओं को सुदृढ़ करना होगा। उन्होंने स्वास्त्य मंत्री से निवेदन किया कि इन ए एन एम् की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार कर इनकी संविदा को निरंतर करें जिससे इन्हें भी राहत मिल सके तथा स्वास्थय सेवाएं भी आने वाले संकट से लड़ने के लिए सुदृढ़ हो सके ।
23