दुर्ग ! विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यालय दुर्ग में दीप प्रज्जवलित कर कैंसर जागरुकता संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ किये । उन्होनें विशेषज्ञ डाक्टरों से इस संबंध में आवश्यक चर्चा किये । इस दौरान विशेष अतिथि के रुप में सुमीत वोरा उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 जी एस ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 आर के खण्डेलवाल, संजय धनकर एवं अन्य उपस्थित थे ।
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में आज कैंसर जागरुकता कार्यक्रम संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कैंसर विषय पर प्रख्यात विशेषज्ञ डाॅ0 सुमन मिततल, डाॅ0 जसवंत जैन, डाॅ0 पुनीत सेठ, द्वारा जिले के समस्त ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा जिले के मितानिन प्रशिक्षक को प्रषिक्षार्थियों के रुप में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया । संबंधित डाक्टर्स की टीम ने सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर संबंधित विषयों पर प्रकाश डालें ।
30
previous post