30
-खिलाड़ियों के साथ खेले हाॅकी
दुर्ग ! शहर विधायक अरुण वोरा जी के मंशा के अनुरुप महिला समृद्धि बाजार के सामने निर्माण हो रहे हाॅकी मैदान में आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने वहाॅ पहुॅचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया । उन्होनें खिलाड़ियों के साथ हाॅकी खेलकर उनका उत्साह वर्धन किये । इस मौके पर एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, पार्षद श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती नजहत परवीन, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव, पूर्व पार्षद अलताफ अहमद, प्रकाश गीते, अंसार अहमद, गुलाब रहमानी, सूर्यमणि मिश्रा के अलावा अन्य उपस्थित थे ।