अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कच्छ में सौर संयंत्र चालू किया

by sadmin

नई ‎दिल्ली । अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की शाखा अडाणी सोलर एनर्जी कच्छ वन लिमिटेड ने गुजरात के कच्छ में 150 मेगावाट का सौर संयंत्र चालू किया है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के साथ ही कच्छ में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ की सभी चुनौतियों के बावजूद विशेषज्ञों की टीम ने निर्धारित समय से तीन महीने पहले परियोजना को चालू कर दिया। इस संयंत्र का गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ 25 वर्षों के लिए 2.67 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद समझौता है। एजीईएल ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उसकी कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 3,125 मेगावाट हो गई है।

Related Articles

Leave a Comment