श्रीनगर । कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच दृश्यता कम होने से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार चौथे दिन बुधवार को निलंबित रखना पड़ा है। लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से घाटी पहुंचने वाली दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सतह जमी बर्फ को साफ किया जा रहा है, लेकिन लगातार बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से रनवे पर विमानों का आवागमन नहीं हो सकता है। हवाई अड्डा प्रबंधन को इसी वजह से दर्जनों उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार और रनवे पर बिल्कुल भी बर्फ नहीं जमीं होने की स्थिति में ही विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है। घाटी में भारी बर्फबारी के मद्देनजर पिछले तीन दिन से विमानों का परिचालन निलंबित है। मौसम कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि दोपहर के बाद मौसम में सुधार की संभावना है।
19