रेल मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह सम्पन्न,

by sadmin

दुर्ग-भिलाई : शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत पाली शिरोमणि एव कर्म शिरोमणि पुरस्कार का सम्मान समारोह का आयोजन रेल मिल विभाग के सभागार में किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेल मिल एवं रोल टर्निंग शॉप के विभाग प्रमुख एम एम गद्रे, मुख्य महाप्रबंधक,(आरएसएम, आरटीएस एवं आरपीडीबी) उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के रेल मिल एवं रोल टर्निंग शॉप के इन्दिवार अवस्थी, (प्रबंधक) तथा मंगेश कुमार,(सहायक प्रबंधक)को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं प्रवीण कुमार मेहता (मास्टर ओपेरटर-रोल टर्निंग), खेमलाल निषादराज (ओसीटी), ओम प्रकाश(ओसीटी), अमोली राम देव्हारी(क्रेन ओपेरटर), रमेश कुमार द्विवेदी (मास्टर ओसीटी ), चोवा राम (आपरेटिव सा), अलोक प्रसन्ना (अस्सिटेंट रोलर), मोहम्मद आफताब आलम (सीनियर ओसीटी), रंजित कुमार नायक (सीनियर कंट्रोलमैन), पुरुषोत्तम प्रसाद कश्यप, (तकनीशियन-विद्युत), जी आनंद राओ,(सीनियर ऑपरेटिव–फर्नेस), गुलशन कुमार केशव मरकम(एसीटी), प्रेमनाथ (सीनियर तकनीशियन-यांत्रिकी), नवीन चंद्र बोस(एसीटी), मोहम्मद आसिम (मेनिपुलेटर), अरुण कुमार सोनी(सीनियर ओसीटी), को कर्म शिरोमणि पुरस्कार हेतु चयन हुआ ।

कर्म शिरोमणि पुरस्कार एवं पाली शिरोमणि का मुख्य उद्धेश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिको को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है ।

समारोह में चयनित कार्मिको को एम एम गद्रे,मुख्य महाप्रबंधक,(आरएसएम, आर टीएस एवं आरपीडीबी) द्वारा स्मृती चिन्ह ,प्रशस्ति पत्र, उनके जीवनसाथी को प्रशंसा पत्र तथा एक मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया ।

एम एम गद्रे, मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम,आरटीएस एवं आरपीडीबी) ने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मियों को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति समपर्ण योगदान की प्रशंसा की ।

समारोह में एस. आर. सिंह,महाप्रबंधक प्रभारी (आरएसएम-प्रचालन), काशीनाथ मालिक महाप्रबंधक (आरएसएम-यांत्रिक), सप्तरिशी सेनगुप्ता, महाप्रबंधक(आरएसएम- प्रचालन), एम के साहू,महाप्रबंधक(आरएसएम-शिपिंग)एवं अन्य अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित थे।
पुरस्कृत कार्मिको ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है ।
कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र इंगले, वरि. प्रबंधक (कार्मिक) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री समायला अंसारी, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) ने किया ।

Related Articles

Leave a Comment