बेमेतरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्री संजू यादव, श्रीमती नेमेश्वरी सेन, सुश्री सोनिया सिंह, कु . प्राची तिवारी द्वारा उमेश राईस मील, भूतड़ा राईस मिल, पिकरी सप्ताहिक बाजार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित मजदूरों को श्रम कानून के बारे में बताते हुये मजदूरों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया गया। 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दिया गया, साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति साजा के पैरालीगल वालिंटियर्स श्री नागेश कुमार सिन्हा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ग्राम लालपुर में स्थित पोल्ट्री फार्म में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर श्रम कानून की जानकारी प्रदान करते हुये विभिन्न उपयोगी कानून की जानकारी प्रदान किया गया । उक्त अवसर पर अधिवक्ता श्री दिनेश साहू, श्री मनोज शर्मा ने शिविर कार्यक्रम मजदूरों को विभिन्न कानूनों के संबंध में जानकारी प्रदान किया।
121