दुर्ग। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर लाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संगठनों के भारत बंद के आह्वान के तहत दुर्ग में बंद बेअसर रहा। हालांकि अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध जताया गया और फैसले को वापस लेने पर जोर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस फैसले से अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को बड़ा नुकसान होगा।
विरोध में सर्व अनुसूचित जाति,जनजाति समाज द्वारा शहर में रैली निकाली गई। यह रैली ग्रीन चौक से प्रारंभ हुई जो राजेन्द्र पार्क चौक, बस स्टैंड,हिन्दी भवन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों पर आवाज उठाई गई। रैली व प्रदर्शन में अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के कई संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।