दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर विगत 3 वर्षों से 14 अगस्त के दिन को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं था। बंटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जानें गंवाई, व्याख्यान के माध्यम से उनका स्मरण किया जाएगा। विभाजन से प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों के संघर्षों से हमारी नई पीढ़ी के युवा अवगत हो सके इसलिए इसे दुर्ग के साइंस कॉलेज में कराया जा रहा है। व्याख्यान के साथ-साथ विभाजन पर बनी शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और विभाजन विभीषी का संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
विभाजन विभीषिका स्मृति कार्यक्रम समिति के संयोजक साजन जोसफ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत विभाजन से उत्पन्न विभीषिका पर व्याख्यान माला का आयोजन 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे साइंस कॉलेज के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में आयोजित किया गया है। जिसे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी संबोधित करेंगे साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ईश्वर साहू, जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के सदस्य जीत यादव, चंद्रप्रकाश मांडले, नरेश तेजवानी, रजनीश श्रीवास्तव सक्रियता के साथ अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
44