Tanishq शोरूम से बीस मिनट में 20 करोड़ की लूट, कस्टमर बनकर आए लुटेरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

by shorgul news

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में 20 करोड़ की लूट का मामला सामने आया है। यह सुबह कस्टमर बनकर दुकान में दाखिल हुए लुटेरे 20 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी ले गए। इसमें 10 करोड़ रुपए से अधिक हीरे के गहने हैं। बाकी सोने की ज्वेलरी बताई जा रही है। इस लूटपाट में छह अपराधी शामिल है जो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। सभी हथियार से लैस थे।
जानकारी के अनुसार, पहले 3 अपराधी शोरूम में कस्टमर बनकर घुसे थे। इसके बाद तीन और अंदर गए। फिर सभी ने गन पॉइंट पर लूटपाट की। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी और ग्राहकों को ऊपर वाले फ्लोर पर बंधक बना लिया था। घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई।
20 मिनट में अपराधी पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
तनिष्क शोरूम के स्टाफ विवेक कुमार ने बताया कि पहले 3 बदमाश कस्टमर बनकर शोरूम में दाखिल हुए। गहने खरीदने के बहाने उन्होंने स्टाफ को अपनी बातों में उलझाया। इसके बाद 3 और बदमाश अंदर घुसे। सभी के पास पिस्टल थी। शोरगुल करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने सभी स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया और फिर लूटपाट कर बाइक से भाग निकले। एक-एक बाइक पर 3-3 अपराधी बैठकर भाग निकले।

Related Articles

Leave a Comment