दुर्ग जिले में सुबह-सुबह NIA का छापा, इस श्रमिक नेता के घर पहुंची टीम, इलाका छावनी में तब्दील

by shorgul news

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह-सुबह एनआईए की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया है। जामुल लेबर कैंप में NIA की टीम श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पहुंची है। सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की मौजूदगी में साथ कलादास डहरिया के घर पर जांच की गई ।  बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला रेला NGO से जुड़ा हुआ है। NIA की टीम कला दास की बेटी का खराब लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त करके ले गई है। कला दास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (NGO) चलाते हैं।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य व श्रमिक नेता कलादास डहरिया से पूछताछ करने एनआईए (NIA) की टीम पहुंची है। जामुल लेबर कैम्प में कलादास डहरिया का निवास है। कालादास डहरिया रेला एनजीओ से जुड़े हुए हैं।

यह संस्था किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। रेला एनजीओ (NGO) को देशभर से फंडिंग होती है। बताया जा रहा है कि लगभग पांच गाड़ियों में अलग अलग टीमें पहुंची और रेड की। इस दौरान आसपास के लोगों को भी रोक दिया गया। फिलहाल इस पूरे मामले में एनआईए की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

 

 

Related Articles

2 comments

código de Binance August 17, 2024 - 6:01 pm

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

Reply
www.binance.com Регистрация December 25, 2024 - 12:13 pm

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

Reply

Leave a Comment