दुर्ग। दुर्ग एवम रायपुर जिले में हिस्ट्रीशीटरो के अवैध निर्माण पर जिस तरह प्रशासन ने कड़ी कारवाई की है, उस लिहाज से जनता में उम्मीद जागी है कि छत्तीसगढ़ में गुंडे बदमाशो का राज नही चलने वाला है। कथित बाहुबलियों का वर्चस्व तोड़ने पहले मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी से लेकर डॉक्टर रमन सिंह, भूपेश बघेल के बाद अब विष्णुदेव साय की सरकार लगातार अभियान चला रहे हैं। आम जनता का कहना है कि कई रसूखदार लोग पुलिस से बचकर कई सालो से जुआ, सट्टा, शराब गांजा का व्यापार करते आ रहे है। किंतु पुलिस में इनका रिकॉर्ड न होने से ये बच जाते है। इनकी भी तह तक खोज खबर ली जाए।
मालूम हो कि प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रयास सामने आए है। स्थानीय जनता को अपराधियों के बारे में सूचित करने और पुलिस को सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तकनीकी सुधारों के माध्यम से अपराध को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, जैसे CCTV कैमरे और डिजिटल सुरक्षा उपकरणों का उपयोग से छत्तीसगढ़ में अपराध को रोकने की कोशिश की जा रही है।
राज्य बनने के इन 24 सालो में प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों ने लोकल अंडर वर्ल्ड को पनपने का बिल्कुल अवसर नही दिया। संगठित अपराध पर सरकार की पैनी नजर रही, और अपराधी तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा गया। लिहाजा छत्तीसगढ़ बाहुबली कल्चर से बचा रहा।
41