दुर्ग। बुधवार को चुनावी शोर थमने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के पक्ष में पटरी पार सिकोला भाठा से रायपुर नाका अंडरब्रिज तक धुंआधार रोड शो किया। इस दौरान विधायक अरुण वोरा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगह जगह पुष्प वर्षा , पटाखों एवं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। भारी उत्साह के साथ महिलाओं ने बड़ी संख्या में रोड शो में हिस्सा लिया। बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लाने के लिए हर विधायक का जीतना आवश्यक है दुर्ग के विधायक की सक्रियता सर्वविदित है। कांग्रेस सरकार आने पर ही प्रदेश के किसान, मजदूरों , महिलाओं, युवाओं व आदिवासियों की खुशहाली है। कांग्रेस सरकार आने से ही स्वामी आत्मानंद स्कूल, कालेज, महतारी दुलार, हमर क्लिनिक, हमर लैब, कर्जमाफी, ग्रामीण व शहरी औद्योगिक पार्क जैसी योजनाएं ना सिर्फ जारी रहेगी बल्कि अब हर महिला को 15000 रु सालाना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त व 474 रु में गैस रिफिल भी प्राप्त होगा। उन्होंने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा के लिए 17 नवंबर को अरुण वोरा व कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
विधायक वोरा ने भावुक होते हुए कहा कि दुर्ग शहर की जनता के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें भरपूर स्नेह दिया है। सभी वरिष्ठ नेताओं ने भरपूर सहयोग दिया। एक पिता की कमी सदैव खलती है किंतु यह उनका सौभाग्य है कि वरिष्ठजनों व मतदाताओं ने उन्हें बाबूजी की कमी खलने नहीं दी है। वोरा ने पटरी पार के क्षेत्र वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास की जो शुरुवात पिछले 5 वर्ष में दिखी है वह आगे और भी तेज गति से जारी रहेगी।
46

5 comments
9winbet, not bad. Quick payouts and decent odds. I’ve had a few wins here and there. Could be better, could be worse. Check it out yourselves and see what you think. More info here: 9winbet
Hey peeps, gave hz888top a go. It’s alright, nothing to write home about. Could be better, could be worse. Worth a quick glance maybe? Have a look: hz888top
The bw777link is working fine. Everything looks solid. Find it here: bw777link.
Sports betting with 188betthethao, nice one! I am always looking for a good deals so i will test it right now. Just click here: 188betthethao
Rizonacasino caught my eye recently. I tried out a free demo and had a great time. Looking to play something new? Check this out rizonacasino