दुर्ग, 14 नवम्बर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के प्रशिक्षण के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर (समस्त), मतगणना सहायक रिटर्निग ऑफिसर 05, प्रत्येक विधानसभा हेतु 02 मास्टर ट्रेनर एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी 01, पोस्टल बैलट नोडल अधिकारी 01, ईवीएम नोडल अधिकारी 01, सुरक्षा नोडल अधिकारी 01 एवं प्रोग्रामर 01 सहित दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के कुल 140 प्रशिक्षणार्थियों हेतु मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम दुर्ग के बीआईटी ऑडिटोरियम में 23 नवंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है।
संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्य के लिए श्री अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उनकी सहायता हेतु श्री अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु दायित्व सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण स्थल बीआईटी ऑडिटोरियम के प्रबंधन संबंधित दायित्व प्राचार्य बीआईटी दुर्ग, सर्किट हाउस में आवश्यकतानुसार ठहरने की व्यवस्था, संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को सूचना एवं समन्वय के कार्य का दायित्व सत्कार अधिकारी जिला दुर्ग को एवं सामग्री व्यवस्था का दायित्व श्री कृष्ण कुमार देवांगन श्री प्रकाश साहू एवं बालेश कुमार ठाकुर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है। इसी प्रकार तकनीकी व्यवस्था (इंटरनेट युक्त लैपटॉप प्रशिक्षण के संबंध में पीपीटी) का दायित्व श्री एल.बी. सिंह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दुर्ग एवं स्टाफ, सुश्री छाया साहू सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग, सुश्री श्रुति अग्रवाल ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दुर्ग एवं स्टाफ को, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर इत्यादि के लिए बैठक व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तहसीलदार दुर्ग को, स्वल्पाहार, जलपान एवं भोजन व्यवस्था का दायित्व श्री सीपी दीपांकर, खाद्य नियंत्रक दुर्ग एवं वीवीपैट गणना हेतु मॉडल गणना कक्षा की व्यवस्था, प्रशिक्षण हेतु ईवीएम/वीवीपैट की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराए गए सामग्रियों की जांच का दायित्व श्री लवकेश ध्रुव नोडल अधिकारी एवं ईवीएम/वीवीपैट को दिया गया है।

8 comments
Hey guys, just wanted to drop a quick note about 585bet1. I was browsing around and stumbled onto it. Easy to use interface is my thing. Worth a peek if you’re looking for something new. My personal opinion. 585bet1
Alright, gotta say, I’ve explored 39jlcom a bit, and it’s got some interesting stuff going on. Definitely worth a look if you’re into this kind of thing. Check it out here: 39jlcom.
Just signed up on 89win1 and the signup bonus was pretty sweet! Been having some fun checking things out. Might stick around for a bit. Check them out yourself 89win1.
Yo, 12bet bong88! Been using this site for a minute now. Solid selection of games and the payouts are pretty quick. Definitely worth checking out if you’re looking for a reliable online platform. 12bet bong88
For table game lovers, deskgamecasino got plenty going on. Blackjack, roulette, the works! Had some fun there last night. Check ’em out at deskgamecasino.
Spending money on any gaming is always daunting, but kubetkucasino made me feel right at home. Everything felt so accessible to the normal bloke from the UK, like myself, meaning I didn’t end up losing all my money – what a result!
I don’t tend to spend money on these things, but 99ok88 grabbed my attention. This site is super easy to follow, so I understand what I am doing. Great start!
LuckyKingVIP… sounds fancy, right? I was a bit skeptical at first, but they’ve actually got some cool games and a good VIP program if you’re into that sort of thing. Feeling lucky? Give it a whirl. luckykingvip