बृजमोहन के खिलाफ रायपुर दक्षिण सीट पर महंत रामसुंदर दास ने ठोंकी ताल, दर्ज किया नामांकन

by shorgul news

रायपुर । राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण और हॉट सीट माने जाने वाले रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए आज कांग्रेस के उम्मीदवार महंत रामसुंदर दास ने अपना नामांकन दर्ज किया है। यहां से भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
रायपुर जिले के 7 कांग्रेस प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दर्ज कराया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रत्याशियों के साथ उपस्थित थे। 7 कांग्रेस प्रत्याशियों में शिव डहरिया, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, धनेन्द्र साहू तथा महंत रामसुंदर दास तथा धरसींवा से छाया वर्मा शामल हैं। इन सभी ने आज अपना-अपना नामांकन कलेक्टोरेट पहुंचकर दर्ज करा दिया है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी। कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद से ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। राजधानी रायपुर के सबसे महत्वपूर्ण सीट माने जाने वाले रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए आज कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास ने अपना नामांकन दर्ज किया है। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे महंत ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन जमा कर दिया है। इसके साथ ही धरसींवा विधानसभा सीट भी चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां से भाजपा की ओर से छालीवुड एक्टर अनुज शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से छाया वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Related Articles

Leave a Comment