दुर्ग जिले की इस रेलवे स्टेशन में लावारिस तीन बैगों से निकला 14 किलो गांजा

by shorgul news
Spread the love

भिलाई। रेलवे सुरक्षा बल भिलाई पोस्ट को बड़ी सफलता मिली है। भिलाई 3 रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आरपीएफ की टीम को सीड़ी के नीचे तीन बैग लावारिस हालत में मिले। आरपीएफ की टीम ने आसपास पूछताछ के बाद उक्त तीनों बैग जब्त किए। जब बैग खोलकर देखा तो आरपीएफ की टीम भी हैरान रह गई। दरअसल तीन बैग से आरपीएफ ने कुल 14 पैकेट बरामद किए जिसमें गांजा भरा हुआ था। बरामद गांजे का कुल वजन 14.222 किलोग्राम निकला। आरपीएफ मामला जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा-20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 24 अक्टूबर की है। आरपीएफ पोस्ट भिलाई की टीम द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे स्टेशनों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने लगातार जांच की जा रही है। इसी कड़ी में भिलाई 03 रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर लावारिस हालत में तीन बैग मिले। यह बैग पोल नंबर 852/09 के पास सीढी के नीचे दिखाई दिए। उक्त बैगों के संबंध में आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई वारिस नहीं मिला। इसके बाद तीनों बैग जब्त किया गया। जब्त बैग में काले रंग का पीट्ठू बैग जिसमें एचपी लिखा हुआ था। एक लाल एवं काले रंग का पीट्ठू बैग रीबोक लिखा हुआ तथा एक कपडे का थैला चेन लगा हुआ मिला। तीनों बैग खोलने पर एक बैक से 6 पैकेट, दूसरे बैग से 4 पैकेट व कपडे चेन लगे बैग से 4 पैकेट कुल 14 पैकेट मिले। पैकेट खोलने पर उसमें गांजा भरा हुआ था। वजन कराने पर इसका कुल वजन 14.222 किलोग्राम निकला जिसे जब्त किया गया। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।
इसके बाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के एसआई आरके राठौर के द्वारा पंचनामा के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ कारर्वाई के लिए शासकीय रेल पुलिस थाना भिलाई 3 को सौंप दिया गया। जीआरपी ने उक्त मामले में धारा-20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारर्वाई की जा रही है। इस पूरी कारर्वाई में आरपीएफ पोस्ट भिलाई के टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक आरके राठौर, प्रधान आरक्षक सीमांत सिंह, आरक्षक सुखराम मीना, आरक्षक अजय राठौर व पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पूणिर्मा राय बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!