51
कांकेर. विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माड़पखांजूर में पदस्थ शिक्षक गोविंद राम नरवस अपनी बाइक से भाजपा का प्रचार कर रहे थे. इस संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.
शिक्षक नरवस ने आचार संहिता प्रभावी रहने की अवधि में भाजपा का अधिकृत झंडा अपने दोपहिया वाहन में लगाकर चुनाव का प्रचार-प्रसार करते हुए पदीय दायित्वों के विपरित कार्य किया. इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन करने पर यह कार्यवाही की गई है.