भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव चुने गए भिलाई के वाय राजा राव, रिकार्ड तीसरी बार पाई उपलब्धि

by shorgul

भिलाई। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा 15 अक्टूबर 2023 को भिलाई निवास कॉफी हाउस में अपनी आम सभा का आयोजन किया। आम सभा में वर्ष 2023 से 2027 तक नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। वाय राजा राव भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तीसरी बार महासचिव चुने गए। चुनाव की पूर्ण प्रक्रिया चुनाव अधिकारी एल मधु शेखर, सहायक चुनाव अधिकारी एस श्रीनिवास राव हैदराबाद तेलंगाना थे ।

युवा कल्याण एवं खेल विभाग भारत सरकार के नियमानुसार कोई भी निर्वाचित सचिव एवं कोषाध्यक्ष चार और चार आठ साल से ज्यादा अपने पदों पर नहीं रह सकते 4 साल के अंतराल के पश्चात पुनः निर्वाचित होने का अवसर प्राप्त होता है इसी प्रक्रिया के तहत युवा कल्याण एवं खेल भारत सरकार के नियम एनएसडीसी कोड 2011 के अंतर्गत वाय राजा राव को पुनः भारतीय बाल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव पद पर निर्वाचन हुआ।

चुने गए संघ के अन्य पदाधिकारी
भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर नवल किशोर यादव बिहार चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर पर तोबा सिंह मणिपुर, डॉ. एकके नटेशन तमिल नाडु, जी हरि कुमार केरला, वाय विजय शंकर रेड्डी आंध्र प्रदेश, एच राघवेंद्र प्रसाद कर्नाटक व अर्शिना खान जम्मू एंड कश्मीर चुने गए। सहसचिव के पद पर अतुल मोहित राम इंगले महाराष्ट्र, शौकत अली राजस्थान, सुनील वशिष्ठ हरियाणा, ललित यादव दिल्ली, दस गोसावी महाराष्ट्र, पी मनी माधवी तेलंगाना तथा कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पूरी चंडीगढ़ चुने गए। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी द्वारा बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Comment