रायपुर । भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश राम भगत को इस बार जशपुर सीट से टिकट मिलने की पूरी उम्?मीद थी। लेकिन पार्टी ने फिर उनकी अनदेखी कर दी और उनके स्?थान पर रायमुनी भगत को टिकट दे दिया है। टिकट नहीं मिलने की वजह से भगत बेहद दुखी हैं। टिकट कटने का भगत का दर्द बयां करता एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। दो दिन पहे सामने आए इस वीडियो में भगत फफक-फफक कर रोते हुए नजर आ रहे हैं।भगत के आंखों से जशपुर में छलका आंसू सैलाब बनकर आज रायपुर पहुंच गया। बड़ी संख्?या में भगत समर्थक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया। भगत को जशपुर विधानसभा से टिकट देने और रायमुनी भगत को बदलने की मांग को लेकर जनजातीय समाज के लोग ने भाजपा कार्यालय के सामने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया। आदिवासी समाज के लोग कार्यालय के सामने खाना बना रहे हैं। कार्यकर्ता अपने साथ राशन और बर्तन लेकर आए हैं। भगत के समर्थक अपने आंदोलन को लंबा खींचने का मन बनाकर अपनी मांगों पर अड़े है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।बता दें की गणेश राम भगत कभी दिलीप सिंह जूदेव के कट्टर समर्थक माने जाते थे। भगत को अक्षर ज्ञान नहीं था फिर भी उन्हें जूदेव के कहने पर ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया। हालांकि बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई। इसके बाद 2013 में पार्टी ने भगत को टिकट नहीं दिया तो भगत निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतर गए। 2013 में जशपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजशरण भगत ने चुनाव जीता, जबकि गणेश राम भगत तीसरे स्थान पर रहे।
31