ट्रेलर चालक से मारपीट कर डीजल लूटी, एक सप्ताह बाद पकड़ाए बदमाश, 92 लीटर डीजल जब्त

by shorgul
Spread the love

जांजगीरचांपा। जिले की अकलतरा पुलिस ने डीजल लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। दरअसल लुटेरों ने रात में ट्रेलर चालक से मारपीट कर डीजल लूटी थी और फरार हो गए थे। ट्रेलर चालक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। एक सप्ताह बाद पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला। पुलिस ने इसम मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 92 लीटर डीजल बरामद किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों CG-12-AM- 2064 भी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 395 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

बता दें इस मामले में धमेन्द्र मानेश्वर निवासी पिपरिया तहसील बैहर जिला बालाघाट (मप्र) ने थाना अकलतरा में 7 अक्टूबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर की रात में आल्हा पेट्रोल पम्प अकलतरा के पास ट्रेलर को खड़ी कर सोया था। आधी रात के बाद लगभग 3 बजे के आस-पास सफेद स्कापियों से 3-4 लोग उतरे और उससे मारपीट कर ट्रेलर की टंकी से डीजल को निकाल कर ले गये। यही नहीं इस दौरान चारों बदमाशों ने पार्थी के पर्स में रखें 1860 रुपए भी लूट लिए।

शिकायत के बाद पुलिस लगातार बदमाशों का पता लगा रही थी। इस दौरान आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी जांचे गए। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बगडबरी थाना बलौदा निवासी अमित भारद्वाज, अजय भास्कर व शिव रजक को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर डीजल लूटना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही 92 लीटर लूट का डीजल एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों CG-12-AM- 2064 कीमती 8,00,000/ रु को बरामद कराया गया है। मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, एएसआई अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, शशीकांत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!