धरसींवा-रायपुर । धरसींवा में भाजपा के अधिकृत उम्मीवार छालीवुड के कलाकार अनुज शर्मा के नाम को लेकर भाजपा में घमासान मचा हुआ है। धरसींवा क्षेत्र में भाजपा की कमान संभालने वाले दो युवा नेता और उसके समर्थकों में इसे लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है। इन युवा नेताओं द्वारा इस्तीफा दिए जाने की चर्चा भी जोरों पर हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि यहां अब चुनाव प्रचार की कमान कौन संभालेगा?
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में अनुज शर्मा को कुछ भाजपा कार्यकर्ता पैराशूट प्रत्याशी बताकर अपना विरोध जता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे पार्टी का निर्णय मानकर स्वागत भी कर रहे हैं। धरसींवा में अनजु शर्मा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में दो फाड़ नजर आ रहे हैं। एक वर्ग जहां इसे योग्य प्रत्याशी बताकर जोरशोर से पार्टी के दिए दायित्वों में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरा धड़ा इसका गांव-गांव में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह टंकराम वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भी कोहराम मचा हुआ है। बलौदाबाजार क्षेत्र में इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोरदार रोष देखा जा रहा है। इधर अनजु शर्मा ने यह कहते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की है कि भाजपा उसका परिवार है, परिवार के अंदर सदस्यों में छोटी-छोटी नाराजगी होती है। इसका मतलब यह नहीं है कि वे एक साथ नहीं हैं। पार्टी के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के सहयोग से उनकी चुनावी तैयार जरूर पार होगी।
70