64
बिलासपुर। हुक्का सामान बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई हुई है. मिली जानकारी के अनुसार एसीसीयू, थाना तारबाहर और थाना सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की है. आरोपी महेश हर्जपाल और प्रदीप वाधवानी के कब्जे से भारी मात्रा में अलग अलग फ्लेवर के नशे की सामग्री हुक्का पाइप हुक्का सेट जब्त किया गया है. बता दें कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ विशेषाधिकार प्रावधान 6 और प्रावधान 24 के तहत धारा 6 एवं 24 कोटपा एक्ट के अधीन कार्यवाही की गई है.