अब रायपुर से होकर गुजरने वाली 16 पैसेंजर ट्रेने रद्द

by sadmin

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह यह कार्य विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- रद्द होने वाली गाडियां-

1. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

2. दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

3. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

4. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

5. दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

6. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

7. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

8. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

9. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

10. दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

12. दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

14. दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

15. दिनांक 06 अ क्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

16. दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

Related Articles

Leave a Comment