बेमेतरा। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाइयां का खेत बरामद किया है। चार आरोपियों से 191 डिब्बा में 1,14,600 गोलिया (Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 की गोलियाँ जुमला कीमती 4,24,020 /- रूपये एवं बिकी रकम 1,42,500/- रूपये, कुल जुमला 5,66,520 रुपए जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (110/107,116), बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 27.08.2023 को थाना नवागढ पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि मिश्रापारा नवागढ में सामुदायिक शौचालय के पास नवीन गंधर्व नामक व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित नशीली दवाईया रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना के अधार पर सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना नवागढ पुलिस टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी नवीन गंधर्व निवासी नवागढ के कब्जे से नशीली दवाई पांच डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 कुल 3000 टेबलेट, कीमत करीबन 11,100/- रुपये, कुल 50 स्ट्रीप के कब्जे से जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी नवीन गंधर्व से कडाई से पुछताछ करने एवं उक्त नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई को किससे और कहा प्राप्त करने के संबंध में पुछताछ करने पर नवागढ के रहने वाले महेन्द्र सोनकर से लेना बताया जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी महेन्द्र सोनकर निवासी नवागढ 6 डिब्बा नशीली दवाईया Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 लिखा कुल 3600 टेबलेट, कीमत करीबन 13,320/- रुपये, कुल जुमला 6,600 टैबलेट कीमती 24,420/- रूपये 6,600 टेबलेट को जप्त किया गया हैं।
उक्त प्रकरण में आरोपियों से पुछताछ कर नशीली एवं प्रतिबंधित दवाईया को प्राप्त करने के सोर्स के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी महेन्द्र सोनकर ने बताया कि रतनपुर जिला बिलासपुर के रहने वाले यशवंत सिंह राजपूत पिता स्वं. अनूप सिंह राजपूत उम्र 44 साल साकिन वार्ड नं. 05 रजहापारा रतनपुर जो मेडिकल एजेन्ट का काम करना बताता है के द्वारा उक्त नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई को उपलब्ध कराना बताया । जिस पर उक्त आरोपी यशवंत सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी यशवंत सिंह राजपूत के कब्जे से एक खाकी कार्टून के अंदर 60 डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 लिखा, प्रत्येक डिब्बे में 10 पत्ता (स्ट्रीप्स) एक स्ट्रीप में 60 टेबलेटस कुल 60 डिब्बा अंदर रखे स्ट्रीप्स में 36000 टेबलेटस प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ जैसे गोली कीमती 1,33,200/- रूपये तथा उसी डिब्बे के अंदर पालीथीन में 1,42,500 /- रुपये जप्त किया गया ।
आरोपी यशवंत सिंह राजपूत से उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ को कहा और कैसे प्राप्त करने के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि बिलासपुर तिफरा का रहने वाला मनोज यादव जो मेडिकल एजेन्ट का काम करता है जो उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाई को देना बताने पर आरोपी मनोज यादव को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी मनोज यादव के कब्जे से दो खाकी कार्टून अलग अलग जिसके अंदर 120 डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5mg Acticalm 0.5 लिखा, कुल 120 डिब्बा अंदर रखे स्ट्रीप्स में 72,000 कुल किमत 2,66,400/- रूपये, जुमला टेबलेटस प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ कीमती 3,99,600/-रूपये जप्त किया गया ।
जिसमें नशीली दवाई रखकर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (ग) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी नवीन गंधर्व एवं महेन्द्र सोनकर को दिनांक 28.08.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इसी तारतम्य में अग्रिम विवेचना में दो आरोपी यशवंत सिंह राजपूत एवं मनोज यादव को आज दिनांक दिनांक 30.08.2023 को वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि मोहन साहू, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, हेमप्रसाद साहू, राजेन्द्र साहू, अमित यादव, भोलाराम साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
*आरोपीगण –*
*1. नवीन गंधर्व पिता सुनील गंधर्व उम्र 24 साल साकिन शंकर नगर नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
*2. महेन्द्र सोनकर पिता जूठेल सोनकर उम्र 26 साल साकिन सुकुलपारा नावगढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
*3. यशवंत सिंह राजपूत पिता स्व० अनूप सिंह राजपूत उम्र 44 साल साकिन वार्ड नं0 5 रजहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।*
*4. मनोज यादव पिता परदेश यादव उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं० 06 शांति नगर तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर।*