बलौदाबाजार। जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया है. इस घटना के सामने आते ही घटना को दबाने का सामाजिक दबाव बढ़ गया है. इस मामले में पीड़ित मासूम के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय मासूम को 15 वर्षीय नाबालिक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. घटना के बाद मामले को दबाने गांव स्तर पर पीड़ित पक्ष पर काफी दबाव बना पर बच्ची की हालत को देख उसे रायपुर चिकित्सा के लिए भेजा गया।
जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिक को बाल सुधार गृह भेज दिया है और जांच में जुट गई है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है. मासूम बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिक ने घटना को अंजाम दिया है. मामला दर्ज कर आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है.