भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पार्टी की मजबूत बुनियाद: प्रमोद कुमार

by sadmin

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी विधायक कार्यक्रम के तहत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में प्रवास पर पहुंचे बिहार मोतिहारी विधानसभा के विधायक प्रमोद कुमार ने अपने पांचवें दिन के प्रवास पर अंजोरा मंडल के विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए । उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रवासी विधायक कार्यक्रम जागेश्वर साहू प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। आयोजित प्रवास  कार्यक्रम पूर्व निर्धारण अनुसार संपन्न हूई।
इस अवसर पर प्रवासी विधायक बिहार के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के प्रमोद कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और इस पार्टी की बुनियाद पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बदौलत बहुत ही मजबूत है उन्होंने अपने अथक परिश्रम त्याग समर्पण के कारण आज पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाई है। मैं आज मंडलों के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं साथ ही पार्टी के समस्त पदाधिकारी  कार्यकर्ता से आग्रह करता हूं कि आप सभी आपसी प्रतिस्पर्धा को छोड़कर पार्टी के लिए अपना 90 दोनों का समय पूर्ण रूप से अवश्य दें ताकि पार्टी फिर से छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहरा सके।
भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्रकार ने इस अवसर पर कहा कि सर्व विदित कि पार्टी का शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व अपनी लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं आंदोलन प्रदान कर रहा है पर आप सभी बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। इस समस्त कार्यक्रम एवं आंदोलन के आपकी लगातार उपस्थित सहभागिता से आप एक अच्छे नेता एक अच्छा नेतृत्व करता के रूप में पार्टी की सेवा कर सकते हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं आप सभी आने वाले चुनाव को लेकर अपने बुथो पर जिसमे आप निवास करते हैं प्रत्येक लाभार्थी प्रत्येक भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और वोटर को अभी से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को उनका मत प्रदान करने के लिए आग्रह करें।|
प्रवास के दौरान जिला मंत्री रोहित साहू मंडल प्रभारी संतोष सोनी मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू मंडल महामंत्री शिव निषाद पूरन देशमुख दिनेश देशमुख ओमकार देवांगन प्रीत लाल ठाकुर नरेश गिरेश्वर देशमुख दिलेश्वर साहू लक्ष्मण सिंह दशरथ लाल देशमुख यशवंत देशमुख सुरेंद्र कुमार ठाकुर राजेश्वर यादव दिलीप साहू महिंद्रा डिग्री दुष्यंत साहू मनोहर लाल निषाद पुरुषोत्तम निषाद उमेश्वर यादव तामेश्वर साहू चेतन लाल साहू नंदू निर्मलकर धनुराम साहू रेखलाल साहू दयाराम साहू हीरालाल देशमुख दिग्विजय निषाद गणेश यादव चमन यादव डॉक्टर यानेश साहू हरिराम सारथी प्रहलाद देशमुख की सन देशमुख जीवनलाल देशमुख चतुर कुमार देशमुख कुलदीप कुमार देशमुख मुन्ना देशमुख विकास कुमार विकास कुमार भागवत राम पटेल मृत्युंजय साहू नंदकुमार साहू बसंत बाई देवांगन संतोषी निषाद उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment