दुर्ग। अग्रवाल जन कल्याण एवम अग्रवाल महिला कल्याण समिति तथा जिला शतरंज संघ दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान व प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग से सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में हाल ही में संपन्न अंडर 9 ओपन कैटेगरी में राज्य शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के शतरंज खिलाड़ी शिल्प कुमार घोड़ेसवार एवम अंडर 11 ओपन केटेगरी में दुर्ग जिले के अद्वैत धांडे ने राज्य विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। शिल्प ने 6 अंक में से साढ़े 5 अंक तथा अद्वैत ने 7 में 6 अंक प्राप्त कर राज्य शतरंज चैंपियनशिप पर कब्जा किया तथा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए । शिल्प अंडर 9 राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप जो की जमशेदपुर ( झारखंड) में 2 से 8 नवंबर तक तथा अद्वैत 1 से 8 अक्टूबर तक आंध्रप्रदेश में अंडर 11 राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शिल्प एवम अद्वैत दोनो डी पी एस स्कूल रिसाली में अध्यनरत है । शिल्प एवम अद्वैत को अंतर्राष्ट्रीय महिला शतरंज खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।
शिल्प एवम अद्वैत को राज्य चैंपियन बनने पर जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष एस के भगत, ललित वर्मा ,दिनेश जैन, मोरध्वज चंद्राकर ,दिनेश नलोडे, अजय राय सचिव मिथिलेश बंजारे ,सह सचिव राकी देवांगन ,संजय खंडेलवाल, दिव्यांशु उपाध्याय ,हरीश सोनी कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार ताम्रकर,जवाहर सिंह राजपूत एवं अन्य सदस्यों ने शिल्प को राज्य चैंपियन बनने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
27