मलकीत सिंग गैदू बनाए गए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री

by sadmin

जगदलपुर।सिंग आलवेस बी ए किंग.. यह कथन बस्तर के मलकीत सिंग गैदू के लिए सच साबित हो गई। उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया गया है। श्री गैदू को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से शहर में जश्न का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सलाह पर मलकीत सिंग गैदू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पास स्वीकृति के लिए भेजा था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जैसे ही मलकीत सिंग गैदू को पीसीसी में प्रदेश महामंत्री नियुक्त किए जाने की खबर आई, शहर के कांग्रेस नेता व कार्यकर्त्ता खुशी से झूम उठे। कार्यकर्त्ताओं ने यहां जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने जमकर आतिशबाजी शुरू कर दी। ढोल धमाल के साथ पहुंचे कार्यकर्त्ता नाचते गाते खुशी मनाने लगे। कार्यकर्त्ताओं खूब ग़ुलाल उड़ाया और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। मलकीत सिंग गैदू के निवास के सामने भी त्यौहार जैसा नजारा देखने को मिला। आसपास के नागरिक, महिलाएं, बच्चे सभी मलकीत सिंग के घर पर जमा हो गए थे। मिठाई लेकर पहुंचे लोग मलकीत सिंग गैदू के परिजनों को बधाई देते रहे। शहर में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने बाजे गाजे के साथ जुलूस भी निकाला। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम, नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य,  नगर निगम की सभापति कविता साहू, सांसद के बस्तर लोकसभा क्षेत्र सोशल मीडिया प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस के शहर जिला महासचिव अनुराग महतो तथा अन्य नेताओं ने मलकीत सिंग की गैदू की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Comment