घर में मिली महिला की लाश, नाक व मुंह से बह रखा था खून, जांच में जुटी पुलिस

by sadmin

भिलाई। शिवपुरी बस्ती में घर पर अधेड़ महिला मृत अवस्था में मिली है। गले में प्लास्टि की रस्सी और मुंह से खून बह रहा था। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची जामुल पुलिस के द्वारा प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला बताया गया है।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका वेद वर्मा पति अरुण कुमार वर्मा 46 वर्ष शिवपुरी जामुल बस्ती में रहती थी। पति से तलाक होने एवं दोनों ही बच्चों के विवाह के बाद से अकेले ही घर पर रहती थी। कल शाम को मकान मालिक ने देखा कि वेदमाती के कमरे से कोई हलचल नहीं आ रही है। इस पर वे कपसदा कुम्हारी निवासी उसके भाई मनहरण को सूचित किया गया। मनहरण के पहुंचने पर महिला के घर के अंदर प्रवेश किया गया जहां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। गले में पतली सी प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी। नाक एवं मुंह से खून बह रहा था। जामुल पुलिस को सूचित किया गया। जामुल पुलिस के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर अवलोकन के पश्चात मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने बताया कि महिला औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करती थी और घर पर अकेले ही रहती थी। मृतिका का बेटा गुढिय़ारी रायपुर में विवाह के बाद से ही रह रहा है। जबकि बेटी का विवाह बलौदा बाजार में हो चुका है।

Related Articles

Leave a Comment