दो दोस्तों को आपस में मिलने से रोकते थे परिजन, दोनों ने एकसाथ मौत को लगाया गले

by sadmin

पानीपत। शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक होटल के कमरे में 2 दोस्तों ने जहरीला पदार्थ निगल कर मौत को गले लगा लिया. दोनों मृतक गांव मदीना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जीटी रोड पर नई अनाज मंडी के पास रॉयल होटल है, जहां 20 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे दो युवकों ने कमरा लिया था. मृतकों की पहचान साहिल पुत्र राममेहर और अमन पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव मदीना, सोनीपत के रूप में हुई है.

दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों के शव बिस्तर पर पड़े मिले. जानकारी के अनुसार, दोनों मृतकों के परिजन उन्हें पहले भी आपस में मिलने से रोकते थे, लेकिन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों एक दूसरे से मिले बगैर नहीं रह सके और दोनों ने ही आत्महत्या कर ली.

Related Articles

Leave a Comment